Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

आरटीई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कमजोर व अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन  हेतु प्राचार्यों का उपायुक्त के साथ हुई बैठक

चतरा उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता मे निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 से संबंधित जिले के मान्यता प्राप्त 05 निजी विद्यालयों मे 25 प्रतिशत कोटे के तहत अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक सत्र 2025-2026 मे नामांकन के लिए  डी.ए.भी.पब्लिक स्कूल, चतरा,डी.ए.भी.पब्लिक स्कूल, बचरा, डी.ए.भी.पब्लिक स्कूल एन.टी.पी.सी.टण्डवा, इन्दुमति टिबडेवाल सरस्वती विद्या मंदिर चतरा,कृष्णा किड्स प्ले स्कूल, चतरा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति मे समाहरणालय सभा कक्ष मे बैठक की गई। जिसमे उपायुक्त  द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि नामांकन हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अप्रैल माह मे पात्र छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया जाय। इस बैठक मे जिला शिक्षा अधीक्षक-रामजी कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी -मोनीदीपा बनर्जी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी -राकेश कुमार पाण्डेय, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, चतरा एवं टण्डवा  तथा उक्त पाँचो विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Response