Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
ChatraNews

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

Chatra : उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में की गई। जिसमें सर्वप्रथम पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रतिवेदन की बिन्दुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने जिले भर में हुए सड़क दुर्घटना की समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। वहीं परियोजनाओं से चलनेवाली भारी वाहनों को लेकर सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि मोटर वाहन एक्ट का अक्षरशः अनुपालन हो अगर इसकी अवहेलना पाई जाती है तो जांच अभियान चलाते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी संबंधित के उपर कार्रवाई करेंगे। साथ ही कहा अवैध खनन से संबंधित मामलों में ड्राइवर, वाहन, वाहन मालिक, ट्रांसपोर्टर समेत संलिप्त अन्य लोगों के उपर भी कार्रवाई करें। ओवरलोड वाहनों के उपर भी विशेष रूप से सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे उन्होने नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही बिना फिटनेश/चालान के वाहनों को चलाते हुए पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई।बैठक में मुख्य रूप से एनटीपीसी चट्टी बरियातू केरेडारी के महाप्रबंधक से हजारीबाग जाने वाले कोयला लोड वाहन के बारे में जानकारी लेते हुए कहा हजारीबाग जाने वाले कोयला लोड वाहन चतरा होते हुए जाती है जिसके कारण आए जाम व सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है इस समस्याओं के निराकरण के लिए आपलोगों के द्वारा क्या किया जा रहा है। इसपर महाप्रबंधक ने जानकारी दिया कि 6 महीने के अंदर जो गाड़िया वर्तमान में कटकमसांडी जा रही वह शिवपुर साइडिंग के बगल में अनलोडिंग किया जाएगा। इसके लिए कार्य प्रगति पर है। आगे उपायुक्त ने चतरा में जाम से निजात, पॉल्यूशन, साफ सफाई समेत अन्य को लेकर भी कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएसपी मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, सभी संबंधित अंचल अधिकारी, कोल परियोजनाओं के अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response