ईद के मौके पर शहर में नो एंट्री का समय बढ़ाया गया, भारी मालवाहक रात्रि 12:00 बजे के बाद शहर में करेगी एंट्री



चतरा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी जहुर आलम ने ईद-उल-फितर बाजार को लेकर शहर में नो इंट्री का समय परिवर्तन किया है. 25 से 30 मार्च तक रात तक नो एंट्री रहेगा. इस दौरान भारी मालवाहक वाहनो का प्रवेश बंद रहेगा. एसडीओ ने बताया कि 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाये जाने की संभावना है. इसे लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा बाजार में देर रात तक विभिन्न सामानों की खरीदारी अपने परिवार व बच्चो के साथ करते नजर आ रहे है. ऐसे में व्यवसायिक व भारी वाहनो के नियमित परिचालन से खरीदारी करने में परेशानी व दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसे लेकर 30 मार्च तक नो इंट्री का समय रात नौ बजे से बढ़ा कर 12 बजे तक कर दिया गया है. इसके बाद वाहनो का परिचालन होगा. उन्होंने अंचल अधिकारी व सदर थाना प्रभारी को आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि रविवार की रात ईद बाजार को लेकर अब तक नहीं बढ़ा नो एंट्री का समय, रात नौ बजते ही मेन रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश से ईद बाजार में डाल रहे हैं खलल से संबंधित खबर प्रसारित की गई थी, इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और नो एंट्री का समय बढ़ाने का आदेश जारी किया गया.