Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

स्कूल के शिक्षकों व छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान।

 कान्हाचट्टी:-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे भारत वर्ष में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का गावों में इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। प्राइवेट संस्थान से लेकर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे सफाई को लेकर काफी सक्रिय दिख रहे हैं। शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पेलतौल कला, शिक्षक , शिक्षिका व स्कूली छात्र छात्रों ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के अलावा आसपास की सफाई होने से वातावरण संतुलित बना रहता है तथा बीमार पड़ने की संभावना काफी कम हो जाती है। वातावरण में धूलकन के प्रभाव कम होने से स्वास्थ्य पर इस बेहतर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई गई इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने घर के अलावा आसपास के क्षेत्रों की भी सफाई करनी चाहिए।

कान्हाचट्टी (अरविंद कुमार सिंह)

Leave a Response