Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

रात्रि गश्ती पर निकले थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर ग्रामीणों का हमला पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

 चतरा/ मयूरहंड:- रात्रि गश्ती पर निकले मयूरहंड थाना प्रभारी और पुलिस के जवान पर थाना क्षेत्र के ढेबादौरी में कुछ ग्रामीणों के साथ कहासुनी हुई इसमें ग्रामीण आपा खो बैठे और मयूरहंड पुलिस के साथ भिड गए इस घटना में मयूरहंड थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी टिंटूस केरकेट्टा के सिर पर उक्त ग्रामीणों ने वार कर दिया जिससे पुलिसकर्मी के सिर में गहरी चोट लग गयी।पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बताया कि रात के करीब 10:30 बजे रात्रि गश्ती के दौरान ढेबादौरी गांव पहुंचे जहां कुछ युवक मिले।पुलिस के जवान पुलिस वाहन से उतरकर उन लोगों से देर रात तक टहलने की कारण जानने की कोशिश की जो उक्त लोगों को नागवार लगा और पुलिस के साथ भिड़ गए और लाठी डंडे से वार करने लगे।इस दौरान मैंने स्वयं को थाना प्रभारी बताया बावजूद इसके मेरी वर्दी भी फाडने की कोशिश की और मेरा कॉलर पकड़ लिया।थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस बीच काफी शोर-शराबा होने की खबर पंचायत के मुखिया के ईश्वर मेहता के पास पहुंचा और वे घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन अगले पन्द्रह बीस तक रुकने के बाद लौट गए।आपको बता दें कि उपद्रवियों ने रात्रि में पुलिस के जवानों के साथ साथ मारपीट तो किया ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।थाना प्रभारी ने कहा कि जब आम लोगों की सुरक्षा करनेवाला पुलिस लोगों के निशाने पर है तो पुलिस की रक्षा कौन करेगा।वहीं इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पुलिस के साथ मारपीट किया जाना कहीं से भी अच्छा संदेश नहीं है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के सोकी पंचायत के लगभग सभी गांवों में महुआ से शराब बनाने का गोरखधंधा वर्षों से चलता आ रहा है और शाम ढलते ही यहां के लोग नवाब बन जाते हैं और पुलिस के जवानों के साथ जो उपद्रव का तांडव मचाया गया है। इसमें शराब का बड़ा योगदान है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के साथ मारपीट की घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।

*राजकुमार दांगी*

Leave a Response