आरएनएम कॉलेज में एनएसएस के बैनर तले शिक्षक दिवस का किया गया आयोजन। शिक्षकों और छात्रों में अनुसर्वण स्थापित कर ही बेहतर शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है। प्रो जे के सिंह
हंटरगंज के राम नारायण मेमोरियल कॉलेज के सभागार में सोमवार को एनएसएस के बैनर तले शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ
डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं केक काट कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक के साथ दार्शनिक और उच्च कोटी के विचारक थे।देश से लेकर विदेश तक कई उच्च संस्थानों में शिक्षा ग्रहण किया लेकिन अपने देश की संस्कृति और सभ्यता से कभी मुंह नही मोड़ा बल्कि उसे हमेशा सजोए रखा।उन्हें देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद पर भी आसीन रहने और कई देशों का यात्रा किया लेकिन अपने कर्तव्यों से कभी भी मुंह नही मोड़ा।उन्होंने यह भी कहा की शिक्षकों और छात्रों में अनुसर्वण स्थापित कर ही बेहतर शिक्षा प्राप्त किया जा सकता है।शिक्षकों और छात्रों में अपने अपने कर्तव्यों के परती सजग रहने की वकालत की तभी शैक्षणिक वातावरण स्थापित हो सकता है। छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका रही है।कार्यक्रम को एनएसएस पीओ डा० फहीम अहमद, प्रो शिव रतन सिंह, डा०रामजीत यादव, प्रो उमेश सिंह ,प्रो आर पी दांगी,प्रो सरयू यादव
एनएसएस वॉलिंटियर वॉलिंटियर ऋषभ गुप्ता नीरज कुमार अभिषेक कुमार आयुषी कुमारी के अतिरिक्त कई छात्र छात्राओं ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन पर व्यापक प्रकाश डालें और गुरुजनों के सम्मान में कई कविताएं और शेरो शायरी किया गया।