मेदिनीनगर क़े माली मुहल्ला डाल्टनगंज स्थित तंजीमुल अंसार कमेटी, पलामू के एक शिष्टमंडल ने जिले में हटाए गए 49 उर्दू विद्यालयों के साक्ष्य प्रस्तुत करने के संदर्भ में उपायुक्त पलामू से उनके कार्यालय वेश्म में भेंट किया।
इस क्रम में ,तंजीम के अध्यक्ष अशफाक अहमद ने उपायुक्त से अनुरोध करते हुए कहा कि पूर्व में दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में सभी उर्दू विद्यालयों के साक्ष्य के तौर पर संपूर्ण दस्तावेज समर्पित किया जा रहा है ।जांंचोंपरांत सभी उर्दू विद्यालयों के स्वरूप पूर्व की भांति उर्दू विद्यालय ही रहने दिया जाए ।मौके पर, उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी दस्तावेज की गहनतापूर्वक जांच कर प्रतिवेदन अग्रेतर कार्यवाही हेतु विभागीय सचिव को प्रेषित करें एवं आवश्यकता पड़ने पर तंजीम से संपर्क कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएं ।विदित हो कि 2 अगस्त 2022 को पूर्व मंत्री के॰एन॰ त्रिपाठी के नेतृत्व में तंजीम का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त पलामू से मिला था, जिसमें उन्होंने सभी हटाये गए 49 उर्दू विद्यालयों के साक्ष्य उपलब्ध कराने की बात कही थी ।
इस शिष्टमंडल में तंजीम के सचिव नसीम अहमद ,मोहम्मद यासीन, कोषाध्यक्ष सिराज अंसारी ,शायर हाजी अमीन रहबर ,एम.जे .अजहर, मनोव्वर हुसैन अंसारी , सरपरस्त जियाउद्दीन अंसारी , मोहम्मद फैयाज अहमद, अब्दुल अजीज , मोहम्मद मजरूलहक,हसन इमाम,जलील अंसारी, मोजाहिद हुसैन,शेख मुश्ताक अली, सनाउल्लाह अंसारी, अनवर अंसारी, नौशाद खान, मोहम्मद जलाल, अकबर हुसैन, समेत कई लोग मौजूद थे।