Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

लावालौंग प्रखण्ड के पंचायत सचिवालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण दिवस मनाई

 लावालौंग: प्रखण्ड के लावालौंग पंचायत सचिवालय के सभागार में सोमवार को प्रखण्ड स्तर पर पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने पोषण सम्बंधी हरी सब्जियां, आयरन युक्त भोजन, कैल्सियम युक्त सब्जियां और अनेकों प्रकार की चीज़ों को स्टॉललगा कर प्रदर्शन किया, तथा सबसे खुबसूरत लोगों ने सब्जियों के द्वारा मनमोहक रंगोलियां भी बनाई। इन सभी चीजों को प्रदर्शन कर गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों को क्या क्या खिलाने तथा उसकी खिलानेकी मात्रा व रोकथाम करने पर भी विशेस चर्चाएं और जानकारियां दी गई। यह कार्यक्रम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के दिशा निर्देश पर किया गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से बीडीओ अमित कुमार, महिला प्रवेक्षिका रीना कुमारी, ममता मासूम,JSLPS के पदाधिकारी, के अलावा सेविका सुनीता देवी, प्रमीला देवी, उर्मिला देवी, चिन्ता देवी, निशी देवी, नीरा देवी, कुनू देवी तथा विभिन्न स्थानों से आए दर्जनों महिलाए इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफ़ल बनाया।

*मो० साजिद, लावालौंग*

Leave a Response