Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार निलंबित

चतरा। हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने के बाद निलंबित कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से चाईबासा स्थानांतरित कर दिया गया है। यह कार्रवाई झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता द्वारा की गई है। बतादें की मनीष कुमार ने जून 2024 में हंटरगंज के 42वें थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला था। उन पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली और अन्य भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। इन आरोपों की पुष्टि के बाद, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने उन्हें निलंबित करने का निर्णय लिया। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पहले भी पुलिसकर्मियों के अनुचित व्यवहार और भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई की है। हाल ही में, उन्होंने सरायकेला जिले के चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव को सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया था। इसके अतिरिक्त, डीजीपी ने सभी जिलों के डीआईजी और एसपी को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी आम जनता के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करें। इस प्रकार, झारखंड पुलिस विभाग भ्रष्टाचार और अनुचित व्यवहार के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है ताकि जनता का विश्वास और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Response