चतरा जिला यूथ मोमिन कांफ्रेंस की एक अहम बैठक परिसदन भवन चतरा में संपन्न हूवी।इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नेसार अंसारी ने किया तथा संचालन महासचिव मुमताज आलम ने किया।इस बैठक में मुख्य रूप से चतरा जिले के विभिन्न प्रखंड में मोमिन कांफ्रेंस को कैसे जमीनी स्तर पर लाकर और भी ज्यादा धारदार बनाया जाय,इन्ही सब मुद्दों को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।यह चुनाव पर्यवेक्षक के देख रेख में कराया जाएगा।जिसमे सिमरिया तथा इटखोरी प्रखंड के लिए मो मकसूद आलम तथा महासचिव मुमताज आलम ,टंडवा तथा लावालौंग के लिए मो मुजाहिद अंसारी तथा हाज़ी इजहार आलम,प्रतापुर तथा हंटरगंज के लिए इरफान अंसारी,जिलाध्यक्ष नेसार अंसारी,मयूरहंड तथा गिद्धौर के लिए मो साजिद कमल शाहब,कान्हा चट्टी के लिए मो नसरुद्दीन तथा हाजी इजहार को नियुक्त किया गया।तत्पश्चात जिलाध्यक्ष ने यह निर्देश दिया की एक सप्ताह के अंदर प्रखंड कमिटी का गठन कर जिला को सूची सौप दें।इस बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव मो इरफान अंसारी,संयुक्त सचिव मुजाहिद अंसारी,जिला उपाध्यक्ष नसरुद्दीन अंसारी, मो मकसूद आलम, मो गुलाम अंसारी,सिमरिया,मौलाना हामिद साहब इटखोरी, मो मुजाहिद इटखोरी,मो सौकत कान्हाचट्टी ,मो नसरुद्दीन मोकतमा के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।