Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

कुंदा के प्राचीन महादेव मंदिरा में शिव रात्रि के मौके पर सूबे के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता और पूर्व प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने किया पूजा अर्चना।

चतरा के अतिसुदूरवर्ती कुंदा प्रखंड में प्राचीन महादेव मंदिर क्षेत्र में शिवरात्रि के अवसर लगने वाला भव्य मेले का आयोजन देखने और दर्शन करने पहुंचे सूबे के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता,पूर्व प्रत्याशी रश्मि प्रकाश और मुकेश भोगता ने दर्शन कर मेले में आए लोगों से मिल कर शिव रात्रि का बधाई दिया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि यह प्राचीन मान्यताओं का महादेव मंदिर है।जहां क्षेत्र के लोग और अन्य जिला के लोग इस मौके पर दर्शन करने आते हैं ।इस मेले में सभी तरह के सामनों का क्रय विक्रय किया जाता है वहीं मेले का आनंद लेने के लिए विभिन्न तरह के झूले और कला कृति यहां पर लोगों को मजबूर करता है। जबकि चतरा विधान सभा के राजद की पूर्व प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ने कहा कि यह अदभुत स्थान है जहां शिव रात्रि के अवसर पर मेला लगता है जहां सभी धर्मों के लोग व्यापार करने पहुंचते हैं जो इस मेले की खूबसूरती को चार चांद लगाने का काम करता है।

Leave a Response