लोहरदगा में आयोजित 22 वीं राज्यस्तरीय जूनियर व सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चतरा को दो पदक जूनियर वर्ग में मीमांसा साह ने रजत पदक व सब जूनियर वर्ग में अभिषेक वर्मा ने जीता कांस्य पदक
चतरा। लोहरदगा में आयोजित 22वी झारखंड राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चतरा जिला के दो खिलाड़ियों ने पदक लाया है।पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में जूनियर वर्ग में मीमांसा साह ने रजत पदक व सब जूनियर वर्ग में अभिषेक वर्मा ने कांस्य पदक जीता है। जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव उमेश कुमार ने बताया कि लोहरदगा में 9 सितंबर से 11 सितंबर तक राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। चतरा से कोच मैनेजर रेफरी सहित 15 सदस्य टीम ने प्रतियोगिता में शिरकत की थी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें चतरा जिला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और दो पदक जीतने में कामयाब रहे। खिलाड़ियों के पदक जीतने पर जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, नगर पालिका कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष देवेंद्र पंडित,संरक्षक पंकज कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष चन्द्रेश शर्मा, प्रकाश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष शंभू कुमार,सह सचिव रामप्रकाश,सुजीत कुमार,जिला ओलंपिक संघ के सचिव राकेश सिंह,ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, नसरुद्दीन अंसारी, सौरभ सोनी, अवध कुमार राणा व विकी कुमार दास ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामना दी है।