Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

नीलांबर पीतांबर शहादत दिवस को लेकर लावालौंग मे भोगता  समाज ने किया बैठक

लावालौंग : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौक तथा वन आश्रणीया के परिसर स्थित (सरहुल बर ) के पास सोमवार को खरवार भोगता समाज संघ की बैठक हुई संपन्न। इस बैठक में भोगता समाज के केंद्रीय सदस्य गुल्ली सिंह भोगता, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र भोगता, सचिव चंदू भोगता विशेष रूप से शामिल हुए । साथ ही साथ प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से
भोगता समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता भोगता समाज के युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष भोगता ने किया जबकि संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष टिकेंद्र गंझू ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से नीलांबर पीतांबर शहादत दिवस आगामी 28 मार्च को विधिवत रूप से मनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। मौके राजेंद्र गंझू,अमरेश गंझू, हजारी भोगता, धनु गंझू,नागेश्वर गंझू, रामभजन गंझू, हुलाश गंझू, छट्ठू पाहन, रामजतन भोगता,
गोपाल कुमार भोगता समेत भोगता समाज के लोग शामिल थे।

लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response