16 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए/आईडीए) की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न। व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को करें जागरूक
चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में दिनांक 16 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए/आईडीए) की तैयारी को लेकर आज बैठक कि गई। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि दिनांक 16 नवंबर से 30 नवंबर तक यह कार्यक्रम चलाया जाना है। एक से दो वर्ष की उम्र के बच्चों को पानी में मिलाकर अलबेण्डाजाल की आधी गोली, दो से पांच वर्ष के बच्चों को एक डीईसी व एक अलबेण्डाजोल, वर्ष छह से 14 तक की उम्र के बच्चों को दो डीईसी व एक अलबेण्डाजाल और 15 वर्ष की उम्र से अधिक के युवाओं को तीन डीईसी व एक अलबेण्डाजाल की गोली देना है। उसके अलावा पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों को लंबाई के अनुसार आइवरमेक्टिन की गोली देना है जिसमे 19 से 119 से. मीटर को एक गोली, 120 से 140 सेंटी मीटर को दो गोली 141 से 158 सेंटी मीटर को तीन गोली, 159 सेंटीमीटर से अधिक को चार गोली दी जानी है यह सभी दवाई सहिया के सामने ही खानी है। गंभीर रूप से बीमार और गर्भवती महिलाओं को एमडीए की दवा बिल्कुल नहीं देनी है। जिन व्यक्तियों के खून में फाइलेरिया के रोगाणु उपस्थित होने हैं उनको अत्यधिक बुखार, सरदर्द, उल्टी और चक्कर आने जैसी स्थिति हो सकती है लेकिन संबंधित दवा का सेवन करने के बाद एक-दो दिनों में बुखार, चक्कर आना, उल्टी और सरदर्द की समस्या खत्म हो जाती है। फाइलेरिया एक वूचेरिया बैन्क्राफ्टी रोगाणु की वजह से होता है जो क्यूलेक्स मच्छर के द्वारा फैलता है। इसकी दवा किसी स्थिति में खाली पेट नहीं ली जानी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए दवाईयां समय पर प्राप्त कर ली जायें और स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रो तक उपलब्ध करा दें। दवा अपनी उपस्थिति में ही चिकित्सक व आंगनबाड़ी केन्द्र कर्मी खिलाएं। हाट-बाजारों तक इसकी जानकारी दे। और जिले के सभी सहिया को इससे संबंधित प्रशिक्षण दें जिससे पूरे जिले भर की सहिया आम लोगों को जागरूक करते हुए शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने का कार्य करेगी। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभाग को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। जिससे जिला फाइलेरिया मुक्त हो सके। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, कार्यपालक अभियंता पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल अवीक अंबाला, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चतरा, सभी एमओआईसी जिला स्मनव्यक पीसीआई मंटू कुमार, भीबीडी सलाहकार चतरा अभिमन्यु कुमार, समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।