Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
ChatraNews

झंडों तोलन को लेकर हुआ बैठक निर्धारित हुआ समय सारणी

लावालौंग/चतरा : प्रखंड परिसर सभागार में शनिवार को गणतंत्र दिवस में झंडों तोलन करने को लेकर बैठक किया गया। बैठक बीडियो विपिन कुमार भारती, प्रमुख मनीषा देवी तथा कार्यकर्म पदाधिकारी निरंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। जहां मुख्य रूप से प्रमुख, थाना प्रभारी रुपेश कुमार, एमओ विनय कुमार चौधरी,डॉक्टर चन्दन कुमार,कस्तूरबा वार्डेन अनीता कुमारी, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार साहु सह मुखिया कोलकोले,लावालौंग मुखिया नेमन भारती, हेडूम मुखिया सन्तोष राम, लमटा मुखिया अमित कुमार चौबे, बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष समाजसेवी मिथलेश चौबे उपस्थित थे। इन सभी के बीच सभी जगह झंडोंतोलन करने को लेकर समय सारणी निर्धारित की गई है। सबसे पहले प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में 8:30 थाना परिसर 8:50 बजे प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में 8:55 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:00, डाक घर 9:10 उच्च विद्यालय लावालौंग में 9:20 बजे, आवासीय विद्यालय 9:25 बजे, कस्तुरबा 9:30 बजे,वनपाल 9:40 बजे की गई है। बैठक में उपस्थित पंचायत के सभी पंचायत सचिव, प्रखण्ड के सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायतके उपमुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी के साथ-साथ कर्मी भी उपस्थित थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response