उपायुक्त श्री अबु इमरान ने हरी झंडी दिखाकर एल.ई.डी प्रचार वाहन को किया रवाना।रोस्टरवार एल.ई.डी. प्रचार वाहन प्रखण्डों के पंचायतों में जाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का करेगी प्रचार-प्रसार
चतरा समाहरणालय स्थित परिसर से उपायुक्त श्री अबु इमरान ने हरी झंडी दिखाकर एल.ई.डी, प्रचार वाहन को किया रवाना। यह चलन्त एल.ई.डी. प्रचार वाहन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार चतरा जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम स्थल पर घुम घुम कर किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, हरा राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करेगी। जिससे कि आम लोग जागरूक होकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सके।
add a comment