मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा।मौके पर उपायुक्त श्री अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन समेत जिले के वरीय पदाधिकारी रहें मौजूद
चतरा :-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 19 अक्टूवर 2022 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम में राज्य के माननीय मुख्य्मंत्री श्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिसे लेकर आज माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार, उपायुक्त श्री अबु इमरान, पुलिस अधिक्षक श्री राकेश रंजन ने कार्यक्रम स्थल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहुंच कि जा रही तैयारियों एवं कार्यों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण और ब्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, नजारत उपसमाहर्ता सलमान जफर खिजरी, जिला खेल कूद पदाधिकारी तुषार रॉय समेत अन्य सभी संबंधित उपाथित थे।