इटखोरी : (चतरा) श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता रविवार को एक दिवसीय दौरे पर इटखोरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इटखोरी प्रखंड के मलकपुर गांव में तूफान क्लब मलकपुर के द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। श्रम मंत्री सत्यनंद भोक्ता ने टूर्नामेंट का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। ततपश्चात कमिटी के लोगों ने श्रम मंत्री को शाल देकर स्वागत किया। मलकपुर फस्ट रहा और पथरिया दूसरा नम्बर पर दोनों स्थानों पर फुटबाल टूर्नामेंट के समापन के पश्चात खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री भोकता ने कहा कि हर व्यक्ति को खेलकूद अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इससे शरीर तंदुरुस्त तथा रोग मुक्त रहता है। उन्होंने टूर्नामेंट का फाइनल खिताब जीतने वाली टीम तथा उपविजेता रहने वाली टीम को भी शुभकामनाएं दी। जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कहा कि खेलकूद हर इंसान के लिए आवश्यक हो गया है। आज के इस दौर में शरीर को स्वस्थ तथा रोग मुक्त रखना हर इंसान की इच्छा है। यह इच्छा खेलकूद के माध्यम से ही पूरी हो सकती है। जिला परिषद उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार जीत खेल का एक अभिन्न अंग है। इसे हर खिलाड़ी को स्वीकार करना चाहिए। हार से सीख लेने की जरूरत है। जबकि जीत हर खिलाड़ी को और आगे बढ़ने का संदेश देती है। इस कार्यक्रम में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, बीडीओ अन्वेशा ओना, जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी जिला, परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, पूर्व विधायक जंगेंद बैठा, चतरा डिएसपी केदार रामनाथ अन्य कई उपस्थित थे।
इटखोरी / संतोष कुमार दास