चतरा उपायुक्त श्री अबु इमरान ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तहत दिनांक 19.10.202 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में होना है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री हेमन्त सोरेन, माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार शामिल होंगे। जिसे लेकर आज उपायुक्त श्री अबु इमरान ने कार्यक्रम स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा पहुंच आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में बने रहे हैलीपैड, स्टॉल, स्टेज, दर्शक दीर्घा, लाभुकों को बैठने की व्यवस्था, माननीय अतिथियों की स्वागत, आवश्यक साज सज्जा को लेकर आवश्यक रूप से सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मण्डल, निदेशक डीआरडीए अरूण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।