Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र के लावालौंग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोग उठा रहे हैं लाभ। आवदेन का ऑन स्पॉट हो रही है निष्पादन

 लावालौंग प्रखंड के थाना परिसर के सामने व बाज़ार टांड़ के नज़दीक सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीडीओ अमित कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रसाद भारती, मुखिया नेमन भारती, बीस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष सरयू यादव,प्रमुख मनीषा देवी, समाज सेवी श्रवण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए। जिसमें मनरेगा, कृषि एवं पशुपालन, बालविकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि विभागों के स्टॉल लगाया गया। शिविर में पंचायत के विभिन्न गांव से ग्रामीण अपनी समस्या व योजना के लिए आवेदन जमा किया। बीडीओ ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जन समस्याओं के निष्पादन के लिए किया गया है। लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें।इसके लिए इस महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन हर पंचायत में किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। बीडीओ ने बताया कि शिविर में कुल 401आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 375 आवेदनों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। इसी दौरान शिविर में उपास्थित लोगों को मुख्यमंत्री का भाषण ऑनलाइन दिखाया गया, जिसमे कई महत्वपूर्ण जानकारियां लोगों को प्राप्त हुई। तथा अनुसूचित जनजाति (बिरहोर) लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया नेमन भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, साथ ही साथ इस शिविर का बागडोर तथा अहम भूमिका निभाते हुए पंचायत सचिव लखन प्रसाद यादव व रोजगार सेवक राकेश ऊराव तथा वार्ड सदस्य मुमताज अंसारी ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम आयोजित का समापन किया।

मो0 साजिद

Leave a Response