चतरा :-नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला-सह-जागरुकता शिविर का आयोजन चतरा महाविद्यालय चतरा के औडिटोरियम में किया गया।
नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला-सह-जागरुकता शिविर का आयोजन उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में चतरा महाविद्यालय, चतरा के औडिटोरियम में किया गया।एक दिवसीय कार्यशाला-सह-जागरुकता शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, समाज कल्याण शाखा, चतरा के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन माननीय उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाचार्य-चतरा महाविद्यालय चतरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डॉ अभिजीत सिंह, डी टी सी समन्वयक, सी0आई0पी0, रॉची, श्री कामेंद्र कुमार, प्रशिक्षण एवं पलायन समन्वयक, सी0आई0पी0, रॉची द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उपायुक्त अबु इमरान द्वारा कार्यक्रम के संबोधन में सभी छात्र/छात्राओं को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए नशा से दूर रहने की बात कही गई। उपायुक्त ने सभी युवा वर्ग को बताया कि कोई भी युवा वर्ग नशा का आदि अपने संग रहने वालेे इर्द-गिर्द के दोस्त के कारण प्रथम चरण में नशा शौक के रुप में करते है एवं अंततः कब वे इसके आदि हो जाते है उनको भी पता नहीं चलता। युवा वर्ग देश के विकास के एक अहम कड़ी है तथा यदि इस अहम कड़ी नशा की आदि हो जाये तो देश का विकास ही सम्भव नहीं है। इस कार्यक्रम में सुश्री कृतिका कपूर, काउंसलर प्रोजेक्ट स्माइल न्यू दिल्ली एवं डॉ रिचा श्री, साइकोलॉजिस्ट हरयाणा द्वारा ऑनलाइन अपने विचार तथा नशे की दुष्प्रभाव के जानकारी सभी उपस्थित छात्र/छात्रा के साथ साझा किया गया। डॉ अभिजीत सिंह, डी टी सी समन्वयक एवं श्री कामेंद्र कुमार, प्रशिक्षण एवं पलायन समन्वयक, सी0आई0पी0, रॉची के द्वारा विस्तार पूर्वक पीपीटी तथा अन्य माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव, किस प्रकार युवा वर्ग नशे के चपेट में आते हैं तथा इससे कैसे बचा जाय पर चर्चा की गयी।