मुख्यमंत्री रोजगार सृजन अंतर्गत जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक संपन्न,कुल 109 लाभुकों के आवेदनों को अनुमदित करते लाभान्वित करने का लिया गया निर्णय।
Chatra : समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन अंतर्गत जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक की गई। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लाभुकों का सूक्ष्म ऋण-25 व्यवसाय ऋण – 55 कॉमर्शियल वाहन ऋण – 28 एवं प्लांट एंड मशिनरी – 01 कुल – 109 लाभुकों के द्वारा प्राप्त आवेदनों को अनुमोदित करते हुए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र चतरा समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
add a comment