टीपीसी नक्सली आक्रमण के दस्ता के एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ बिहारी जी हथियार के साथ गिरफ्तार
हंटरगंज थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के सेकंड सुप्रीमो आक्रमण दस्ते का एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सत्येंद्र उर्फ बिहारी जी हथियार के साथ गिरफ्तार यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के जावा दोहर गांव के समीप से हुई बिहार के गया जिला अंतर्गत रोशन गंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में संगठन विस्तार व लेवी वसूली को हो रहा था सक्रिय 315 बोर का एक थरनट 315 बोर का चार जिंदा कारतूस व एक कीपैड मोबाइल साथ ही हंटरगंज थाना को पुलिस को एक और कामयाबी मिली है चोरी के हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल और हथियार के साथ दो शातिर चोरों को भी हंटरगंज पुलिस ने धर दबोचा है चोरों के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है साथ ही चोरी का लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR02U 0581 छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सनोज कुमार चौधरी सुनील कुमार दुबे एवं सशस्त्र बल शामिल थे