खेसारी और अक्षरा का शो देखने जाना तीन युवकों को पड़ा भारी,अज्ञात कोल वाहन के रौंदने से एक की हुई दर्दनाक मौत दो गंभीर
चतरा के टंडवा में संचालित सीसीएल की मगध कोल परियोजना क्षेत्र के चमातू गांव मैं आयोजित भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का शो देखने जाना तीन युवकों को भारी पड़ गया है। बाइक पर सवार होकर शो देखने जा रहे तीन युवकों को टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित धनगड्डा के सोनभद्र फ्यूल्स के समीप अज्ञात कोल वाहन ने रौंद डाला। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से आनन-फानन में अस्पताल भेजवाया जहां अस्पताल ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य युवकों की स्थिति अब भी गम्भीर बनी हुई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर गांव के रहने वाले हैं। घटना में मृत युवक की पहचान बेलहर गांव निवासी सचिन राणा के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।