Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोक थाम हेतु खनन टास्ट फोर्स की बैठक सम्पन्न

Chatra : समाहणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोक थाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक की गई।

07 अक्टूबर 2024 को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा क्रमवार की गई। उन्होने जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों का निरंतर जांच अभियान चलाएं। अगर किसी वाहन चलकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो वैसे लापरवाह वाहन, वाहन चालको पर अविलम्ब कार्रवाई करें। आगे कहा खास करके वाहनो का अलट्रेशन, फिटनेश, रिफलेक्टीव टेप, प्रदुषण पेपर समेत अन्य का जांच करें। जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 57 प्राथमिकी, 125 वाहन जप्त, अवैध परिवहन में 111 वाहन जप्त किया गया है। कुल 16,71,336 रू0 की जुर्माना राशि वसुली गई है।

अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध शून्य  कार्रवाई वाले अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी के प्रति उपायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाते हुए अवैध खननकर्ता और वाहन एवं संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई करें। आगे कहा अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाते हुए अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करें। यह सुनिश्चित करें कि किसी भी सूरत में अवैध खनन परिवहन व भंडारण ना हो।

आम्रपाली परियोजनान्तर्गत सी०टी०ओ० में निहित शर्तो का अनुपालन हेतु गत बैठक की कार्यवाही में दिये गये निदेश का संतोषजनक अनुपालन नहीं किये जाने पर उपायुक्त, चतरा द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनियमितताओं को यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु महाप्रबंधक, को निदेशित किया गया। अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में सी०टी०ओ० निरस्त करने की अनुशंसा की जायेगी साथ ही इसमें सी०सी०एल० प्रबंधन की संलिप्तता मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बिना ढंके कोयला के परिवहन के मामलें में संबंधित वाहनों को जप्त कर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । मोटरसाईकिल से कोयला चोरी की रोकथाम हेतु संबंधित थाना प्रभारी / अंचल अधिकारी को आवश्यक निगरानी रखेंगे। सी०सी०एल० क्षेत्र से कोयला चोरी के मामलों में सी०सी०एल० के सुरक्षा कर्मी की संलिप्तता मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई करें । कोयला परियोजनाओं के बाहर खनिज पारगमन मार्गो एवं अन्य स्थानों पर समुचित जल छिडकाव / धुल-कण की सफाई की सुदृढ व्यवस्था करते हुए टैंकरों पर जीपीएस लगाना सुनिश्चित करेंगे एवं Utilization Report उपलब्ध करायेंगे । सभी सदस्यों को विशेषकर सभी अँचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को एक्टिव मोड में रहकर अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान में तेजी लाते हुए अवैध बालू / पत्थर / कोयला खनिज के मामले में अवैधकर्त्ता के विरूद्ध प्राथमिकी/नियमानुसार दण्ड राशि की वसूली की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।पिपरवार थानान्तर्गत लुकैया, झुलनडीहा, पंडरिया एवं किरीगडा टोंगरी में अवैध कोयला खनन/ भण्डारण क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अवैधकर्त्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करें एवं अवैध मुहाना को डोजरिंग/फेसिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को पावर ऑफ प्रजेंटेशन प्वाइंट के माध्यम से बताया। जिसपर उपायुक्त ने सर्वप्रथम निर्देशित करते हुए कहा बस स्टैंड का रोड खराब होने के कारण आए दिन उसे लेकर शिकायत प्राप्त होते रहता है और रोड खराब होने के कारण वाहन व राहगीरों के आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जल्द से जल्द  सड़क मरम्मती का कार्य पूर्ण कराते हुए इसकी सूचना दें। इसके अलावे चतरा से हजारीबाग जाने वाले रास्ते में कुछ पुल पुलिया जर्जर हो गया है इसे लेकर भी जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिससे जल्द जल्द पुल पुलिया की भी मरम्मती कराई जा सके। सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन के उद्देश्य से जिले भर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमण्डल पदाधकारी दक्षिणी मुकेश कुमार,अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पों, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response