Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

ग्रामीणों ने किया जरेडा के द्वारा  सोलर प्लांट लगाने का विरोध

Chatra : लावालौंग प्रखंड क्षेत्र के मंधनियां पंचायत मुख्यालय में जरेडा के द्वारा पुनः लगाए जा रहे सोलर प्लांट की योजना का ग्रामीणों नें खुलकर विरोध कर दिया है।इस बावत बुधवार को ग्रामीणों नें बैठक कर योजना के विरोध में घोर आक्रोश व्यक्त किया है।ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी मंधनियां पंचायत के हम ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं।यहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।हम ग्रामीणों को विकास के नाम पर केवल अब तक ठगा गया है।सात साल पूर्व मंधनियां गांव में गांव के ही कारू मियां के जमीन में जरेडा के द्वारा सोलर प्लांट लगाया गया था। जिसमें 263 सोलर लगाए जाने की योजना थी।परंतु मिली भगत करके मात्र यहां 100 सोलर ही लगाया गया था।जिससे नाम मात्र लोगों को विद्युत आपूर्ति की जा रही थी।यह प्लांट भी लगने के डेढ़ साल बाद ही खराब हो गया और सारे सोलर प्लेट,बैटरी,तार एवं खंभो को मनमानी तरीके से बिक्री कर दी गई।इसके बाद फिर से हमें सोलर प्लांट लगाकर बिजली देने के नाम पर ठगी करने का प्लान कंपनी एवं बिचौलियों के द्वारा किया जा रहा है।जिसका हम ग्रामीण खुलकर विरोध करते हैं।अगर सरकार, नेताओं और विभागीय पदाधिकारियों को मंधनियां पंचायत की जनता से नाम मात्र भी सहानुभूति है तो हमें लॉलीपॉप दिखाकर ठगने का काम ना करके सोलर प्लांट की जगह बिजली सेवा बहाल करें। ताकि हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो और सुदूरवर्ती होने का अभीश्राप भी मंधनियां पंचायत से खत्म हो।

लावालौंग: मो० साजिद

Leave a Response