Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
अपराध

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में आज प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने पत्रकारों को बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि तुबैद कोल माइंस बालूमाथ कुशमाही साइडिंग के बीच चलने वाले पांच हाईवे में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बंदुआ जंगल के इलाके में फिर से आगजनी वह फायरिंग की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदुआ जंगल में पहुंच गई। वहीं जब उग्रवादियों ने पुलिस बल को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी। उग्रवादियों के फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पर उग्रवादी पुलिस को भारी पड़ता देख अपने हथियार और गोली को झाड़ियां में फेंकते हुए भागने लगे। आगे पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस बल के द्वारा भाग रहे उग्रवादियों में से दो उग्रवादियों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए उग्रवादियों में से एक का नाम अजय कुमार उर्फ अजय गंजू पिता विफ गंजू बंदुआ हेरहंज थाना का रहने वाला है और दूसरे की पहचान उपेंद्र यादव पिता राधेश्याम यादव बदईबथान थाना मनिका का रहने वाला है। गिरफ्तार उग्रवादियों के निशान देही पर घटनास्थल से पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। छापेमारी दल में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी परमानंद बेरवा सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार मेनका थाना प्रभारी शशि कुमार हेरंज थाना प्रभारी कृष्णानंद सिंह बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार मिथिलेश पासवान सुबोध कुमार सिंह उमाकांत उमा पद महतो आफताब आलम एवं सेट वन और सेट 2 07 बल के जवान शामिल रहे।

Leave a Response