Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र के मुनगाडीड जंगल से शनिवार को बरामद किए गए युवती के शव की पहचान पुलिस नें कर लिया है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रुपेश कुमार राय नें बताया कि उक्त युवती एक विवाहित महिला थी।जिसका मायका कुंदा थाना क्षेत्र का पिंजा गांव है।युवती के शव के पास से बरामद मोबाइल से युवती का फोटो और नाम का उद्भेदन हुआ है।जिसमें उसका नाम शोभा कुमारी गंझू स्पष्ट हुआ है।आगे उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में खुलासा हुआ की ग्यारह वर्ष पूर्व शोभा की शादी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बचकुमा गांव में हुआ था।जिससे उसका एक दस वर्ष का पुत्र भी है।पति के साथ किसी खटपट के कारण उसका पहला विवाह टूट गया था।इसके बाद उसने लावालौंग थाना क्षेत्र के हरहद गांव में दूसरी शादी की।जिससे भी उसके तीन बच्चे हैं।तीन माह पूर्व वह दुसरे पति के साथ भी काफी अनबन होने के कारण वह पति को छोड़कर भाग गई थी।आगे थाना प्रभारी नें बताया कि अनुसंधान के दौरान काफी पेचीदा मामला सामने आया है। उक्त युवती का मोबाइल नंबर के द्वारा गहनता से जांच करने के बाद चेन्नई समेत लावालौंग एवं अन्य कई स्थानों के लड़कों से संपर्क रखने की पुष्टि हुई है।अब युवती की हत्या कैसे,किसने और किस कारण से की है इसके लिए हम निरंतर अनुसंधान कर रहे हैं। शिघ्र ही हम घटना को अंजाम देने वाले तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करेंगे।
लावालौंग : मो० साजिद