Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन मोड़ के पास से लावालौंग पुलिस नें मवेशी लदे चार पिकप वैन को जप्त किया है।साथ ही चारों वाहनों के चालकों के साथ एक अन्य सहयोगी को भी मौके पर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए लावालौंग थाना प्रभारी रुपेश कुमार राय नें बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि बगरा मोड़ से लावालौंग होते हुए कुंदा की तरफ मवेशी लदे चार पिकअप वैन जा रहे हैं। सूचना मिलते ही हमने टुनगुन मोड़ के पास छापेमारी के लिए जवानों की टीम को तैनात कर दिया।और मोड़ के पास पहुंचते ही बिना चूक किए वाहन के साथ-साथ वाहन में मौजूद पांचो लोगों को धर दबोचा।जिसमें सदर थाना क्षेत्र निवासी वाहन चालक नौशाद आलम,एजाज अख्तर,मो उमर एवं मो नौशाद का नाम शामिल है।वहीं सिमरिया थाना क्षेत्र के सहयोगी मो सोहेल का भी नाम शामिल है जिन्हें, कांड संख्या 71/24 पशु क्रूरता अधिनियम 317(5) के तहत प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।वहीं वाहन मालिकों पर भी मामला दर्ज किया गया है।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों नें बताया कि हम मवेशियों को लेकर बिहार ले जा रहे थे।इस बावत थाना प्रभारी नें कहा कि तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का नाम सामने लाने के लिए अनुसंधान किया जा रहा है।
लावालौंग : मो० साजिद