Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर द प्रेस क्लब चतरा की बैठक, गरिमा पूर्ण पत्रकारिता का लिया गया संकल्प

चतरा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लक्ष्मणपुर स्थित भेड़ी फॉर्म डैम पर द प्रेस क्लब चतरा के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विपिन सिंह और संचालन सचिव जितेंद्र तिवारी ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नौशाद आलम, दीनबंधु, चंद्रेश शर्मा, प्रवीण कुमार रस्तोगी, नवीन पांडेय, संजय कुमार, अभिमन्यु सिंह, सतेंद्र मित्तल सहित अन्य पत्रकारों ने अपने विचार रखें और कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारों के गौरवपूर्ण इतिहास, सेवा और समर्पण का दिवस है। सभी सांगठनिक मजबूती के साथ प्रेस की आजादी और स्वतंत्रता के हितों की रक्षा के लिए एकजुट रहें। बैठक में प्रेस क्लब की ओर से अब तक के किए गए कार्यों, भावी कार्यक्रमों व संगठन ने गतिविधियों पर लोगों ने चर्चा की। जल्द ही द प्रेस क्लब के सदस्यों के बीच पहचान पत्र, क्लब का अपना वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया। आगामी माह में मीडिया कप का आयोजन और पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला मुख्यालय समेत हंटरगंज, प्रतापपुर, कुंदा, सिमरिया, पत्थलगड़ा, इटखोरी, टंडवा, कान्हाचट्टी व अन्य प्रखंडों से काफी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम में संयुक्त सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, अलख सिंह, परमानंद आर्य, संतोष केसरी, जितेंद्र कुमार, शैलेश कुमार, कुलदीप राम, सोनू भारती, रवि कुमार, मो अरबाज, प्रदीप कुमार वर्मा, राजीव कुमार श्रीवास्तव, रूदेश कुमार नायक, सत्येंद्र प्रसाद, बिहारी कुमार, अभिमन्यु सिंह, गौतम कुमार सिंह, विष्णु प्रसाद, रूपेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह चौहान, दीपक कुमार राज, संतोष प्रसाद केसरी, सुग्रीव दांगी, विकास कुमार, संतन कुमार दांगी सहित अन्य कई उपस्थित थे।

Leave a Response