Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Chatra News

चतरा विधानसभा के सभी 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद सफल घोषित किया गया

चतरा विधानसभा से 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. आज 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई, जिसमें सभी 12 उम्मीदवार सफल रहे.उक्त बातें चतरा विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम ने बताया। मालूम हो कि चतरा विधानसभा के लिए 12 प्रत्याशियों ने कुल 26 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. जांचोपरांत सफल उम्मीदवारों में चतरा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल से रशिम प्रकाश, एलजेपी से जनार्दन पासवान, बीएसपी से चंद्रशेखर कुमार, एआईएमआईएम से सुबोध पासवान, निर्दलीय अशोक गहलोत, उमेश भारती, मनोज भुइयां, सीपीआई (एम) से पुन भुइयां, सीपीआई से डोमन भुइया,जेएलकेएम से अशोक भारती,अखिल भारत हिंदू महासभा से सागर राम, लोकहित अधिकार पार्टी से अशोक डोम शामिल हैं.

Leave a Response