Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड, श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) श्री आर.के. मल्लिक द्वारा चयन में पदोन्नत किए गए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पलामू एवं श्री रित्विक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, चतरा को बैज लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। श्री आर.के. मल्लिक, पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय), श्री संजय आनंद राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान), श्रीमती प्रिया दुबे, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण-सह-आधुनिकीकरण), श्री मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय), श्री साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (सीआरपीएफ), श्री अखिलेश झा, पुलिस महानिरीक्षक (रांची); श्री अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान); श्री प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (विशेष शाखा); श्री नरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (पलामू); श्री माइकल राज एस., पुलिस महानिरीक्षक (बोकारो); श्री राजकुमार लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक (जैप); एवं श्री नौशाद आलम, पुलिस उप-महानिरीक्षक (बजट) सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
add a comment