Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Ranchi News

लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मिले हिमंता विश्व शर्मा

रांची, ।असम के मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड चुनाव प्रभारी हिमंता विश्व शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान से उनके डोरंडा स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकत की। मुख्यमंत्री श्री शर्मा एवं बिरेन्द्र प्रधान के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई इसके बाद हिमंता विश्व शर्मा अपने गाडी में साथ बिठाकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान को सामूहिक प्रेस वार्ता के लिए भाजपा कार्यालय लेकर पहुंचे । इस मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के जमुई सांसद सह प्रदेश प्रभारी अरुण भारती मौजूद रहे। चुनाव के वक़्त अपने घटक दल लोजपा के राज्य प्रमुख से मुलाक़ात को लेकर हिमंता विश्व शर्मा ने बताया कि लोजपा हमारा महत्वपूर्ण घटक दल है।बीजेपी अपने सभी दलों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है । इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान, किसान प्रकोष्ठ क प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी, प्रदेश आईटी सेल के अध्यक्ष अभिषेक राय, कार्यालय प्रभारी राजेश रंजन वर्मा एवं रतन पासवान मौजूद रहे।

Leave a Response