टंडवा पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी के टंडवा क्षेत्र में हथियार लेकर तीन अपराधी किसी घटना को अंजाम देने को लेकर घूम रहे हैं सुचना को सत्यापित करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी लोड हथियार और दो मोबाइल फोन जप्त किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों में भागीरथ कुमार प्रजापति उम्र 21 वर्ष पिता बंधु प्रजापति ग्राम गाड़ीलोंग, सूरज कुमार यादव उमर 19 वर्ष पिता जोगेश्वर यादव पता ग्वालटोली दोनों थाना टंडवा, बॉबी कुमार उम्र 19 वर्ष पिता हीरालाल महतो सदर थाना चतरा तपेज का रहने वाला है तीनों अभियुक्तों को टंडवा कांड संख्या 262/22 धारा 25(1-बी )ए /26/35 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया यह जानकारी टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में दी
add a comment