चतरा उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त, चतरा श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिला कल्याण कार्यालय चतरा में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अन्तर्गत कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें पिछड़ी जाति वर्ग के 06 आवेदन एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में 20 आवेदन प्राप्त हुए जिसकी बारी बारी से समीक्षा किया गया।समीक्षा के क्रम में पिछड़ी जाति वर्ग में 06 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार योग्य लाभुकों को अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई तथा वैसे लाभुक जिनका कुछ कागजातों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार कमी रह गई है उससे संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने को लेकर निर्देशित किया गया। वहीं अनुसूचित जनजाति वर्ग में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार योग्य लाभुकों को अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। साथ ही वैसे आवेदक जिनके दस्तावेजों में कमी पाई गई उनके संबंधित दस्तावेज का कार्य पूर्ण कराते हुए लाभान्वित करने को कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का, सिविल सर्जन श्याम नंदन सिंह, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
add a comment