चतरा : सदर प्रखंड के सिकिद पंचायत के शेरपुर गांव में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा। स्थानीय मंदिर में कराया गई शादी। बताते चलें कि गांव के पप्पू कुमार यादव पिता बुट्टा यादव का प्रेम प्रसंग सुमित्रा कुमारी पिता ललन यादव की बेटी से करीब 6 माह से चल रहा था। इस दौरान एक दो बात पूर्व में भी ग्रामीणों ने पकड़ा था और समझा बुझाकर छोड़ दिया था। जब आज तीसरी बार दोनों प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने लड़की के घर में ही पकड़ा तो गांव में पंचायत कर दोनों की शादी करा दी गई। इधर गांव में चल रहे पंचायत के दौरान लडका पक्ष को ग्रामीणों द्वारा मार पीट किये जाने का भय हुआ तो उनके द्वारा सदर थाना पुलिस को फोन कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाह संपन्न होने के बाद लड़का लड़की को अपने साथ थाना ले गई। प्रेमी युगल की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
add a comment