Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

सड़क मरम्मती की मांग को ले ग्रमीणों ने मंत्री व सांसद का फूंका पूतला

 चतरा सदर प्रखंड के खरीक मुख्य पथ से मरमदिरी गांव और भोज्या से सिनपुर होते डहुरी तक सड़क बनवाने के मांग को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने मंत्री सह स्थानीय विधायक सत्यानन्द भोक्ता और स्थानीय सांसद सुनील कुमार सिंह का पुतला फूंका। आजादी के अमृत महोत्सव काल होने को आया है परंतु यह दोनों सड़क एकदम जर्जर स्थिति में है। एक फिट से ज्यादा बड़े बड़े गड्ढे सड़क में बने है। सांसद बनने के बाद सुनील सिंह से आज तक 8 वर्षों में क्षेत्र में देखने भी नही आये है। वही मंत्री ने कहा था कि छह महीने में रोड बन जायेगा। यही आस्वासन पूर्व जिला परिषद रूबी वर्मा के द्वारा दिया गया था । ग्रामीण आस्वासन से अब परेशान हो गए है पूर्व में तीन वर्ष पहले इसी सड़क ग्रामीणों ने धान रोपा किया था। तब भी जनप्रतिनिधियों के ध्यान इस ओर नही गया। इस क्षेत्र के गांव में जिला से केंद्र स्तर तक के नेता है लेकिन वो भी कुछ नही करते है। सिर्फ अपना रोटी सेकने में लगे है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में प्रतिनिधियों द्वारा यह कह कर की रोड बन जायेगा बोलकर ठगा गया है। अब ग्रामीण जागरूक हो गए है और अगर सड़क नही बनती है तो चरणबद्ध रूप से आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में लेम, भोज्या, मायापुर, पचमहला, सिंहपुर, सतौर तथा मरमदिरी के दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। मौके पर मृत्युंजय सिंह, नीतीश सिंह, विकाश सिंह, रंजय सिंह सनुज सिंह, ओमप्रकाश साव, अजित साहू, गौतम साव, अंकित सिंह विकाश राम, सुनील दांगी, भीम सिंह, निखिल राणा, नीलेश साहू, पुस्तक राणा, प्रिंस कुमार, रणविजय सिंह, शुभम सिंह, शौरभ सिंह मनीष सिंह, नयन सिंह, गौतम सिंह, निशांत सिंह, राजा सिंह, अमरेश सिंह सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।

Leave a Response