चतरा:-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित लोटार डैम छठ घाट पर रविवार को एतवारी छठ पर्व को लेकर श्रद्धालु पहुंचे।जहां व्रतियों ने विधिवत पूजा अर्चना किया।इस दौरान पंडित जी के विधिवत मंत्रोउचारन के साथ डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया गया।अर्ध्य अर्पित में काफी संख्य में एतवारी छठ व्रती के साथ साथ काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।लोटार डैम छठ घाट में सूर्य मंदिर अध्यक्ष मुन्नी राम दांगी, भास्कर स्वलम्बन क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार,मंटू कुमार,मनोज वर्मा,उपेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस
add a comment