चतरा हजारीबाग मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बारियातु पंचायत के महुआटांड़ मोड़ के समीप मंगलवार को सुबह एक कार पेड़ से टकरा गई। जिससे कार पर सवार एक ही घर के छह लोग घायल हो गए। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय निवासी दीपक दांगी,अपनी नानी भगवती देवी,पत्नी बबीता देवी,छोटे भाई की पत्नी आकांक्षा देवी, पुत्र नयनदीप दांगी,व पुत्री दीपशिखा दांगी को लेकर स्विफ्ट डिजायर से बलबल गर्म जलकुंड स्नान करने व मां बागेश्वरी मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहे थे। इसी क्रम में उक्त स्थान पर जानवर दौड़ जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जबकि इसी बीच आगे का एक टायर ब्लास्ट कर गया। जिसके कारण कार एक जामुन के पेड़ में जा टकराई। जिससे वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि इस घटना में भागवती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। जबकि शेष घायलों का इलाज हजारीबाग में किया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक विजय गुप्ता पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लिया। जबकि क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवा दिया। बताते चलें कि महावीर विश्वकर्मा के घर से लेकर महुआटांड़ मोड़ में आए दिन दुर्घटना होते रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थान पर तीखी मोड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटना होते रहता है। ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कई बार किया। परंतु आज तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि दूसरा घटना गिद्धौर के मटकोडन रोड समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया हालांकि युवक को हल्की चोट लगी है युवक अपना नाम राजेश कुमार व चतरा पुलिस विभाग में कार्यरत बताया है इस दौरान युवक ने बताया कि हजारीबाग से चतरा ड्यूटी जा रहा था मटकोडन रोड समीप किसी ने कुत्ते को पत्थर मारा जिससे कुत्ता अचानक भागने लगा और कुत्ता को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे युवक को हल्की चोट लगी है।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस