चतरा:-गिद्धौर प्रखंड कार्यलय में बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को जेएसलपीएस,तेजस्विनी परियोजना,मनरेगा, पीएम आवास,व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया।बैठक में उपस्थित कर्मियों को बीडीओ ने बताया कि आगामी 12 नवम्बर को प्रखंड कार्यालय परिसर में डालसा के तहत विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में सशक्तिकरण को लेकर शिविर लगाया जायेगा।जिसकी तैयारी को ले बैठक की गई।शिविर में मनरेगा,पीएम आवास,अम्बेडकर आवास की स्वीकृति पत्र,जेएसलपीएस,वृद्धावस्था पेंशन,सावित्री भाई फुले के तहत विद्यालय छात्राओं को स्वीकृति पत्र सहित कई परिस्मम्पतियों का वितरण किया जायेगा।बैठक में बीपीओ अजय कुमार सिन्हा,प्रधान सहायक संजीत पाठक,तेजस्विनी परियोजना के संध्या कुमारी,सहायक अभियंता मनोज कुमार,कनीय अभियंता सचिनदत्त शर्मा,रोजगार सेवक सुनील कुमार,गोविंद दांगी, स्वर्णलता कुमारी,टेक्नारायण राम,रोहित कुमार यादव,अभय कुमार,अभिनंदन कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे। फोटो बैठक करते
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस