Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

मझगांवां मुखिया व बारियातू मुखिया ने क्षतिग्रस्त पुलिया को निजी खर्च से कराया मरम्मत

 चतरा/गिद्धौर प्रखंड के बारियातू पंचायत स्थित इचाक गांव के मंगरदाहा नाला में काफी दिनों से पुलिया टूटकर जर्जर पड़ा था जिसे मझगांवां मुखिया प्रतिनिधि बसंत सिंह व बारियातू मुखिया  डेगन गंझू ने निजी खर्च से मरम्मत कराया।यह पुलिया पिण्डारकोंण व इचाक गांव को जोड़ने वाली मुख्य पथ पर स्थित है। मालूम हो कि इस पथ से दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं और सैकड़ों छोटी बड़ी वाहने गुजरती है।टूटी हुई पुलिये के कारण आए दिन घटना होती रहती है।इचाक गांव के ग्रामीणों ने कई बार प्रखंड प्रशासन व कई प्रतिनिधियों के पास गुहार लगाया परंतु पुलिया का मरम्मत नहीं हो पाया अंततः ग्रामीणों व आस पास के लोगों ने मझगांवां मुखिया प्रतिनिधि बसंत कुमार सिंह के पास इसकी जानकारी दी उन्होंने इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बारियातू  मुखिया डेगन गंझू से संपर्क किया और रविवार को जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर लगाकर अपने निजी खर्च से पुलिया का मरम्मत कराया।बता दें कि इस पुलिया के बारे में कई बार अखबार में भी छप चुका था लेकिन किसी की नजर इस जर्जर पुलिया की ओर नहीं गई परंतु मझगांवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बसंत सिंह व बारियातू पंचायत के मुखिया डेगन गंझु के सहयोग से तत्काल पुरिया का मरम्मत कराया गया। उक्त सड़क दर्जनों गांव को जोड़ती है यह सड़क से दूसरे प्रखंड के लोग भी गुजरते हैं। कान्हाचट्टी,पीतीज सरहेता चक्रवार के लोग इसी सड़क से हजारीबाग की ओर जाते हैं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बसंत सिंह,अशोक कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह, उप मुखिया गणेश सिंह, बबलू कुमार गुप्ता, विक्रमजीत सिंह,आनंद कुमार सिंह,राजेश सिंह, पवन सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

संवादाता मोहम्मद कुद्दूस 

Leave a Response