Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

बच्चों ने शिशु विद्या मंदिर में मनाया बाल दिवस

 चतरा :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को बाल दिवस मनाया गया।बाल दिवस की शुरुवात विद्यालय शिक्षकों व विद्यालय बच्चों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर पुष्कर्पित कर व दीपप्रज्वलित कर किया।बाल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाआचार्य बिनोद दांगी व संचालक शिक्षक जयप्रकाश दांगी ने किया।बाल दिवस के मौके पर विद्यालय में क्विज प्रतियोविता आयोजित किया गया।विद्यालय बच्चों ने संगीत,भाषण व कबड्डी प्रतियोविता में भाग लिया।साथ ही विद्यालय प्रधानध्यापक बिनोद दांगी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत देश  के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर 14 नवबंर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।नेहरू जी बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे।इसलिए उनके जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है।बाल दिवस कार्यक्रम मे स्वविकास महाअभियान के सलाहकार चन्द्रदेव प्रसाद,विद्यालय शिक्षक अर्जुन प्रसाद,गोविंद दांगी,प्रविल कुमार,कांति देवी,स्वेता कुमारी,स्वाति कुमारी,सिमा देवी,सास्वत पांडेय,सुनील कुमार सहित विद्यालय बच्चे उपस्थित थे।

 संवादाता मोहम्मद कुद्दूस 

Leave a Response