गिद्धौर(चतरा):प्रखंड के विभिन्न गांवों के दर्जनों लाभुक प्रधानमंत्री आवास के भुगतान को लेकर दर दर की ठोकर खा रहे हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की ढलाई को लेकर कई लाभुक महीनों पूर्व दीवार खड़ा करने के साथ-साथ कई आवास की ढलाई को ले सेट्रिंग का कार्य भी पूरा कर लिया है। परंतु ढलाई को लेकर दूसरी किस्त की राशि का भुगतान ने किया जा रहा है। वैसे में कई लाभुक काफी परेशान हैं। दूसरी किस्त भुगतान को लेकर लाभुकों द्वारा स्वयंसेवक, पंचायत सचिव के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। परंतु अब तक भुगतान नहीं हो पाया है। वैसे में कई आवास आज भी अधूरे पड़े हैं। सोमवार को प्रखंड के दुआरी इंदिरा गांव के भुनेश्वर यादव, प्रयाग यादव व केंदुआ गांव के लालधारी यादव दूसरी किस्त की राशि भुगतान को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे। भुनेश्वर यादव ने बताया कि आवास का दीवार पूर्ण करने के साथ-साथ करीब एक माह पूर्व ढलाई को लेकर सेट्रिंग भी कर दिया गया है। परंतु दूसरी किस्त की राशि का भुगतान नहीं होने से मकान की ढलाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भुगतान को लेकर पंचायत से लेकर प्रखंड तक कई बार चक्कर काट चुके हैं। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया है।
संवादाता मोहम्मद कुद्दूस