Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

दिल्ली चांदनी चौक के ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी चतरा प्रतापपुर पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

 दिल्ली चांदनी चौक पर स्थित मनोज जायसवाल पे० अशोक जायसवाल मकान सं0- 1402 रिजाईन आर्क अपार्टमेंट वैशाली सेक्टर- 05 के सिद्धी ज्वेलरी दुकान से ज्वेलरी दुकान पर काम करने वाले दो व्यक्तियों द्वारा सोने के इयर रिंग तथा नेकलेस सेट वजन करीब 2.5 किलोग्राम चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में कोतवाली थाना नई दिल्ली कांड सं0- 918/22 दि0- 12.11.2022 धारा- 406 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था। केस के अनुसंधान में पता चला कि चोरी का सारा सामान छोटु रजक पिता स्व० बिलास रजक सा०-कौरा, थाना- प्रतापपुर, जिला-चतरा के यहाँ छुपा कर रखा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेश अनुसार प्रतापुर पुलिस व दिल्ली पुलिस के संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कौरा के छोटु रजक के घर मे छापामारी कर दिल्ली चांदनी चौक स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरी की गई समानों के साथ छोटु रजक पिता स्व० बिलास रजक को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 330 जोड़ी सोने का इयर रिंग जिसका वजन करीब 854 ग्राम व 39 जोड़ी सोने का नेकलेस जिसका वजन करीब 1036 ग्राम बरामद किया गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Leave a Response