Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

170 एकड़ जमीन विचौलिया ने अपने पूर्वजों के नाम से पंजी ।। में दर्ज कराया,ग्रामीणों ने उपयुक्त को दिया आवेदन

चतरा गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मझगवां घटेरा गांव के ग्रामीणों ने बिजोलिया के खेल आप उपायुक्त को आवेदन दिया जिसमें उन लोगों ने बताया कि साकिन मझागावों, थाना गिद्धौर, थाना नं० 12. अंचल गिद्धौर, जिला चतरा, के अन्तर्गत खाता नं0 36. 16. 81 कुल रकवा 170.66 एकड जमीन फर्जी तरीके से पंजी ।। में विचौलिया द्वारा अपने पूर्वजों के नाम दर्ज करवा लिया है। उपरोक्त जमीन किसी भी ग्रामीण’ के नाम से बन्दोवस्त नही हुआ है तथा जमीन्दारी समाप्ति के पश्चात उपरोक्त जमीन पहले बिहार सरकार में निहित हो गया एवं अभी झारखण्ड सरकार में निहित है। परन्तु अंचल कर्मियों के मेल में आकर मंझगाँवा घटेरी गाँव के खिरू महतो पिता डीलो महतो 35.39 एकड एवं उसकी पत्नी गुंजरी देवी पति खिरू महतो रकवा 35.30 एकड़ जमीन का फर्जी तरीके से पंजी ।। में दर्ज कर लिया है। इस तरह मझगांवा घंटेरी के महमूद मियों पिता मकसूद मियाँ 31.18 एकड खाता नं0 16. 81, 36 में पंजी ।। में दर्ज करवा लिया है। इसी तरह सोनर मियों पिता गुमानी मियाँ सभी घटेरी 34.57 एकड़ एवं उनकी पत्नी नसीरन खातुन पति सोमर मियों के नाम से 34.18 एकड़ का अंचल कर्मियों के मेल में आकर पंजी ।। में फर्जी रूप से दर्ज करवा लियें है। उपरोक्त सभी तथाकथित रैयतों का नाम बिचौलिया चरण यादव पिता खिरू यादव, शईद मियों पिता अकबर मियाँ, साविर मियाँ पिता सरफुदीन मिया, तीनों साकिन मझगावों घटेरी अपने अपने क्रमशः माता पिता , दादा दादी के नाम से जाली पंजी ।। तैयार करवा कर वास्तविक पंजी ।। में उक्त लोगों के द्वारा सम्मिलित करवा लिए है। जवकि उपरोक्त जमीन अभी भी परती है तथा पूरे ग्रामीणों का आज से लगभग 80 वर्ष पूर्व से मकान बना हुआ है तथा शेष भूमि को. चारागाह के रूप में उपयोग किया जाता है। परन्तु उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा अंचल कर्मीयों को मेल में आकर फर्जी पंजी ।। बनवा लिए है। इस पूरे मामले में ग्रामीणों लिखित आवेदन में उपायुक्त से उक्त पंजी ।। की जाँच कर उनलोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर जाली पर्चा एवं जाली पंजी ।। को सदा के लिए फर्जी घोषित का मांग किया है ।

Leave a Response