लावालौंग में माओवादियों का हो रहा है जंगलों में भ्रमणशील, कोई बड़ी घटना देने के है फिराक में
लावालौंग: थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीलदाग पंचायत के नावाडीह गांव के जंगल समीप से नक्सलियों के लिए खाना पहुंचाने जा रहे युवक को गिरफ्तार कर पुलिस नें जेल भेज दिया है। उक्त विषय को लेकर शुक्रवार को लावालौंग थाना में एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी नें प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी कमांडर गौतम पासवान,इंदल गंझू,मनोहर गंझू, अमर उर्फ़ धीरू,अजय यादव उर्फ नंदू जी,रंजीत गंझू अपने दस्ते के साथ लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगलों में भ्रमणशील है । इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने कोबरा 203,सीआरपीएफ 11 बटालियन,लावालौंग व सिमरिया पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से नक्सल विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान सीलदाग पंचायत के नावाडीह गांव के जंगल के समीप एक युवक थैले में खाना लेकर जाते हुए दिखा। वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जवानों नें उसे खदेड़ कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रघु सिंह भोक्ता एवं गांव नावाडीह बताया। आगे उसने बताया कि जब भी मनोहर अपने दस्ते के साथ इस क्षेत्र में आता है तो मैं उसे खाना,राशन व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराता हूं, तथा कोरियर जैसी काम करता हूं, और सुरक्षाबलों के क्षेत्र में आने जाने की सूचना भी उसे देता हूं। इसके बाद रघु के घर की तलाशी के बाद उसके घर से नक्सल साहित्य वह एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर रघु को जेल भेज दिया गया है। अभियान में सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा चंद्रशेखर कुशवाहा,अमित पांडेय,थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों नें अहम भूमिका निभाई।
*मो० साजिद, लावालौंग*