गिद्धौर(चतरा)शनिवार को बीडीओ संजीत कुमार सिंह प्रखंड में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने जा रहे थे।इसीबीच बीडीओ की नजर खेत मे धान काट रहे किसानों पर पड़ी।बीडीओ ने किसानों के पास पहुंच कृषि समस्या,वर्षा,सूखाग्रस्त सहित कई जानकारी किसानों से प्राप्त की।किसानों ने बताया कि कम बारिस के वजह से धान की बाली नही भरपाया है।इस दौरान बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने धान काट रहे किसानों के धान काटने लगे।इसके बाद बीडीओ ने बांय गांव समीप सड़क किनारे ग्रामीणों ने बनारहे पत्तल पर नजर पड़ी।बीडीओ ने पत्तल बना रहे ग्रामीणों से पूछ ताछ किया।इस दौरान बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण इलाके में पत्तल आजीविका का मुख्य साधन बन सकता है।उन्होंने कहा की जेएसलपीएस से जोड़कर पत्तल बना रहे ग्रामीणों को अच्छा मुनाफा देने की बात कही।मौके पर जीपीएस मिथलेश कुमार सिंह,पंचायत सेवक महेश मिस्त्री उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम