गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी के बसगना कुम्हारपिटनी नदी से होते हुए एक काले रंग का मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति सवार होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जा रहे हैं उक्त सूचना के सत्यापन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुम्हारपिटनी नदी के पास स्थित सड़क पर वाहन चेकिंग लगाया गया जहां एक काले रंग के मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH11D -1766 पर दो व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल घूमा कर भगाने का प्रयास किया वहीं चेकिंग अभियान में तैनात सुरक्षा बलों के द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार लोगों को पकड़ा गया दोनों मोटरसाइकिल सवार लोगों को जांच करने पर एक के पास से जिंदा एक कारतूस वहीं दूसरे के पास से एक देसी कट्टा लोडेड बरामद किया गया पड़ा है दोनों व्यक्ति में एक छोटू अंसारी उर्फ लंगड़ा मियां उम्र करीब 32 वर्ष ग्राम द्वारपहरी थाना जमुआ वहीं दूसरा विकास कुमार साहू उम्र करीब 30 वर्ष ग्राम द्वारपहरी थाना बिरनी भरकट्टा OP दोनों जिला गिरीडीह के रहने वाले हैं छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम बगोदर सरिया, पुलिस निरीक्षक सरिया आंचल,आकाश भारद्वाज OP प्रभारी एवं शस्त्र बल मौजूद थे
add a comment