गिद्धौर(चतरा)मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जायजा लेने शनिवार को उपनिर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी गिद्धौर पहुंचे। इस दौरान प्रखंड के आधा दर्जन बूथों का औचिक निरीक्षण किया।जिसमे दुवारी,तिलैया,बांय, बारियातु,महुआटांड सहित अन्य शामिल है।इस दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बूथों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बूथ के बीएलओ को फार्म 6,7 व 8 से सम्बंधित नियम संगत के तहत गरुड़एप माध्यम से अपलोड करने का निर्देश दिया।उन्होमे बताया कि प्रखंड में 19 व 20 नवम्बर को विशेष कैंप किया गया है।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह,जीपीएस मिथलेश कुमार सिंह,पंचायत सचिव महेश मिस्त्री व बूथ पर बीएलओ उपस्थित थे।
संवाददाता मोहम्मद कुद्दूस आलम
add a comment