Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

पुस्तकालय सह अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने फीता काट कर किया

 चतरा:डीसी ऑफिस के बगल में स्टूडेंट लाइब्रेरी एंड क्लासेस का शुभारंभ माननीय जिला परिषद् उपाध्यक्ष ब्रज किशोर तिवारी (बिरजू तिवारी) ने पूजा अर्चना के पश्चात दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया।मौके पर श्री तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अपील की कि हमें हर परिस्थिति में ज्ञान अर्जित करने का अवसर नहीं छोड़ना चाहिए। कोरोना महामारी हमारी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है, लेकिन हमें स्वयं को मानसिक रूप से मजबूत करने का अवसर प्रदान किया है। लिहाजा हमें अपनी बौद्धिक क्षमता को दृढ़ बनाने रखने की आवश्यकता है ताकि महामारी के खत्म होने के बाद पूरे उत्साह से जीवन के हर मुकाम आसानी से प्राप्त कर सकें। बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करते हुए हो कवि कबीर दास कि कविता “करत-करत अभ्यास के जडमति होत सुजान ।

रसरी आवत-जात ते सिल पर परत निशान॥” बस जरूरत है इसे अपनी जिंदगी में उतारने कि वहीं इस पुस्तकालय सह अध्ययन केन्द्र से चतरा जिला के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक मार्गदर्शन की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। वहीं स्टूडेंट लाइब्रेरी एंड क्लासेस संचालक सुनील कुमार एवं उमेश कुमार साहू को शिक्षा जगत में इस तरह के कार्यों के लिए उन्हें सराहा एवं उन्हें हर वक्त शिक्षा क्षेत्र में बेहतर करने के लिए भी हौसला अफजाई किया वहीं उन्होंने कहा कि आप सभी आगे बढ़े हमारी जहां भी जरूरत हो हमें याद करें हम आप सभी के साथ सदा खड़े हैं। वही इस मौके पर प्रेम दांगी,निर्मल दांगी, रामू साव, प्रदीप पासवान, प्रकाश यादव, कमांडो रजक,रूपेश यादव,अजीत सिन्हा,सतेन्द्र मित्तल,प्रकाश सर,कृष्णा यादव,दुलाल साहू,संतोष साहू,पंकज कुमार,रंजन साहू,संजय,आनंद कुमार,विकाश कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response